बुधवार, 27 जून 2007

ये प्रलाप क्यों ?


ये एसपी का नहीं टीआरपी का ज़माना है
वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र प्रताप सिंह यानी एसपी सिंह की पुन्यतिथी पर दो वरिष्ठ पत्रकारों के लेख अलग-अलग अखबारों में पढे। दोनों ही मौजूदा टीवी पत्रकारिता के दिग्गज। दोनों ही एसपी स्कूल ऑफ़ जर्न्लिस्म के स्नातक। दोनों ही लेखों में एक समान चिन्ता नज़र आई, वो ये टीवी पत्रकारिता अपने मूल्यों, सरोकारों और अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये टीवी पत्रकारिता के लिए नैतिक गिरावट का दौर है। अगर आज एसपी होते तो ये होता, एसपी होते तो वो होता। और एसपी होते तो ये नहीं होता, एसपी होते तो वो नहीं होता। लब्बोलुआब ये कि एसपी मौजूदा टीवी पत्रकारिता से कतई सन्तुष्ट नहीं होते। लेकिन दोनों लेख पढ़ने के बाद मेरे ज़हन में कुछ सवालों ने सहज ही सिर उठा लिया। मसलन- क्या गारंटी है कि एसपी होते तो बिना ड्राइवर की कार टीवी स्क्रीन पर दौड़ नहीं रही होती?- बदला लेने पर आमदा कोई नागिन(जिसे इछाधारी कहा जाता है ) टीवी कीtop story नहीं बनती ?- स्कूल में विद्यार्थियों की जगह भूत ना पढ़ रहे होते?- आये दिन टीवी पर आत्मा और परमात्मा के खेल ना चल रहे होते? विचलित कर देने वाले दृश्य यूँ धर्ल्ले से ना दिखते और ब्रेकिंग न्यूज़ के नाम पर ऊल-जुलूल खबरें ना परोसी जाती? हो सकता है कि एसपी के साथ काम कर चुके पत्रकारों को मेरे ये सवाल शूल की तरह चुभें. लेकिन ये सवाल पत्रकारिता के इन धुरंधरों के विवेक और aditorial जजमेंट की कसोती हैं. अगर वो कहेंगे कि हाँ-एसपी के ज़माने में ऐसा कभी नहीं हुआ- और वो होते तो eऐसा नहीं होता. तो फिर सवाल ये है कि अब ये सब क्यों हो रह है?? ज़्यादातर टीवी चैनलों की कमान एसपी की टीम में शामिल रहे पत्रकारों के हाथ है, फिर ये गिरावट क्यों जारी है?दूसरी तरफ अगर, ये लोग बदले हुए हालात कि दलील दे कर मौजूदा टीवी पत्रकारिता को सही ठहराने की कोशिश करें, तो फिर एक सवाल उठता है. वो ये कि- जब आप बदले हुए दौर कि दुहाई दे कर एसपी सिंह के आदर्शों की ही तिलांजलि दे चुके हैं, तो उन्हें याद करने के बहाने ये प्रलाप क्यों...??दरअसल मामला साफ है- एसपी सिंह ने लोगों से जुडे मुद्दे उठाये, बड़ी बेबाकी के साथ तल्ख़ से तल्ख़ टिपण्णी की और अपने बुलेटिन मे आस्था और अंधविश्वास का घालमेल नहीं किया. शायद इसीलिये उनका अंदाज़ कम समय में ही लोगों के दिल में बस गया. लेकिन ती-आर-पी कि ज़ंग में अब वो जज्बा हाशिये पर चला गया है. शायद इसलिये कि आज टॉप बॉस बने बैठे एसपी के साथी ख़ूब सम्झ्तें हैं कि ये एसपी का नहीं- ती-आर-पी का ज़माना है...

6 टिप्‍पणियां:

naresh ने कहा…

journalist hone ke nate mai apke vicharo se sat pratisat sahmat hoon..aur apne kaha hai ki ho sakta hai ki apke sawal SP ke saath kam kar chuke patrakaro ko shool ki tarah chubhe...bilkul chubhenge..aur chubhane chahiye..TRP ke naam per hum log underwear utrwane per tul gaye hai..agle artical me apse umeed hai ki ...tv ki is samsya se nijaat ke upayo per prakash dale...
dhanyawad...

Unknown ने कहा…

भई, अब तो जमाना वाकई टीआरपी का है। इसलिये हमें तो यही लगता है कि अगर आज एसपी होते ते वह भी यही सब कर रहे होते और अगर नहीं कर रहे होते तो आउट हो चुके होते।

अनूप शुक्ल ने कहा…

अच्छी तरह सही बात सामने रखी है। नियमित लिखें तो अच्छा लगेगा। :)

Shastri JC Philip ने कहा…

उपयोगी विश्लेषण ! लेख को पेराग्राफ में बांटे तो और अधिक पठनीय हो जाएगा.

Unknown ने कहा…

Bhai saheb, ye bat sach hai ki SP ji agar ajj kisi news chainal head hote to unpar bhi ye pressur hota ki kaise TRP me upar rahna hai. Aise me wo bhi aise hi fande apnate. Kuchh Senior Journalist(TV k)to apne article me jin baton ki burai karte hai, apne chainal me wahi sab dikhate hain. isliye mai aapse sahmat hu

ALOK PURANIK ने कहा…

प्यारे धंधा है,
पर गंदा है
बिन नाग के सब मंदा है
टीआरपी का फंदा है
टीआरपी के घाट पर भई नागों की भीर
एंकरगण भूत गिनें, भईया रख तू धीर
आलोक पुराणिक